दोस्तों फोटो स्टूडियो बनाने या setup करने के लिए आपको यूँ तो बहोत सारी चीजो की आवश्यकता होती है परन्तु यदि आपके पास बजट कम है तो भी आप एक बेसिक setup से स्टार्टअप कर सकते है पहले हम यह जान लेते है की फोटोग्राफी है क्या? दो ग्रीक शब्दों (photo और graph) से बना ‘फोटोग्राफी’ का अर्थ है ‘फोटो’ यानी प्रकाश की मदद से ‘ग्राफ’ यानी चित्र तैयार करना। बेसिकली, इसमें होता यह है कि वस्तु से टकराकर (Reflect होकर) लौटने वाली किरणें लेंस के जरिए कैमरे के अंदर डिजिटल सेंसर तक पहुंचती है और वस्तु की तस्वीर बनती है।
* फोटो ग्राफी एक कला है -
दोस्तों फोटो ग्राफी भी एक प्रकार की कला है यूं तो फोटो सभी खिच लेते है परन्तु किसी व्यक्ति , वस्तु या स्थान की किसी निश्चित दिशा से फोटो खिचकर एक सही प्रकार की आउटपुट छाया चित्र देना की एक कला है।
* फोटो स्टूडियो के लिए आवश्यक सामग्री-
फोटो स्टूडियो के लिए जो बेसिक समान है उनका लिस्ट के अनुसार अंत में मै एक लिंक दूंगा उसमें जाकर आप समान खरीद सकते है।
Photo studio material |
1. कमरा या दुकान - फोटोग्राफी के लिए जो कमरा या दुकान कहीं पर भी आप सेटअप कर सकते है आपको इसके लिए खूद ही सोचना होगा की किस तरह की जगह पे आप फोटो खीचने के लिए बेसिक रूप से 10X10 के कमरे या दुकान होना पर्याप्त है।
2. कैमरा - कैमरा एक बेसीक जरूरत है फोटो खिचने के लिए यूं तो कैमरा की किमत की कोई निश्चित सीमा नहीं है आज बाजार में महंगे से महंगे कैमरा मौजूद है परन्तु एक बेसिक सेटप के लिए आप एक साधारण कैमरे से भी काम चला सकते है। या केवल पासपोर्ट फोटो के आप मोबाइल का भी इस्तमाल कर सकते है।
![]() |
camera for studio |
सस्ता स्टूडियो कैमरा लिंक-
3. लाईट - फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा लाइट की आवश्यकता होती है बिना लाइट के अच्छी फोटो नहीं लिया जा सकता है फोटोग्राफी के लिए जो लाईट की आवश्यता होती है यूं तो बहोत ज्यादा महंगी होती है परन्तु नीचे लिंक में मै आपको फोटोेग्राफी के लिए कुछ सस्ती लाईट के बारे में बता रहां हूं।
![]() |
studio light |
सस्ता स्टूडियो लाइट लिंक-
4. स्टूडियो पर्दा - दोस्तों आपको जरूरत होगा स्टूडियो पर्दा की जिसको आप बेगग्राउण्ड के रूप में उपयोग कर सकते हैं। पर्दा ज्यादा महंगा नहीं होता एक अच्छा स्टूडियो पर्दा लेकर आप अपने फोटो के क्वालिटी को बढ़ा सकते है नीचे लिंक से आप स्टूडियो पर्दा खरीद सकते है।
सस्ता स्टूडियो पर्दा लिंक-
![]() |
how to photo studio setup |
5. कम्प्यूटर एवं प्रिंटस - एक फोटो स्टूडियो के लिए सबसे जो महत्वपूर्ण वस्तु की जरूरत है वह कम्प्यूटर एवं प्रिंटस है आपको अपने फोटो को पोस्ट प्रोसेसिंग के लिए कम्प्यूटर एवं प्रिंटस की आवश्यता पढता है कम्प्यूटर के बारे में जो विस्तरित जानकारी है उसको मै अपने एक ब्लॉग में दे चुका हूं यदि आप उस ब्लॉग को नहीं पढ़े है तो उसका लिंक मै दे रहा हूं। रही बात प्रिंटर की तो फोटो स्टूडियो के लिए सबसे जो अच्छा प्रिंटर है उसका किमत के हिसबा से क्रमवार नीचे लिंक के साथ दे रहा हूं।
कंप्यूटर कैसे असेम्ब्ले करें अपने बजट के हिसाब से - https://ashokcoputer.blogspot.com/2020/05/how-to-choose-best-computer-in-hindi.html
और विशेष जानकारी हेतु इस लिंक पर जाएँ -
0 Comments