arogya setu mobile app /आरोग्य सेतु एप
हेलो दोस्तों मैंने अपने पिछले ब्लॉक में आपको बताया था कि कोरोना कवच
एप्लीकेशन के बारे में इसी की अगली कड़ी में भारत सरकार ने एक नया एप्लीकेशन जारी
किया है भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले अपने आरोग्य सेतु एप को लांच किया था यह
कोविड-19 ट्रैकिंग एप ब्लूटूथ और लोकेशन की मदद से किसी कोरोना संक्रमित
मरीज से आपके संभावित संपर्क को ट्रैक करता है अब यह जानकारी सामने आई है कि अपनी लॉन्चिंग के महज 3 दिनों के भीतर यह भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप्स टो दोनों में ही टॉप फ्री
ऐप बन गया है साथ ही इसे गूगल प्ले स्टोर पर 5 मिलीयन या 50 लाख से भी ज्यादा
इंस्टॉल किया गया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ऐप दरअसल यूज़र को यह पता
लगाने में मदद करता है कि कोविड-19 संक्रमण के जोखिम में है या नहीं इसके लिए यह एक चेक करता है कि यूज़र जाने अनजाने में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है या नहीं
आरोग्य सेतु फ्री ऐप सिलेक्शन में टॉप होने के साथ-साथ हेल्थ और फिटनेस सिलेक्शन
में भी टॉप बन गया है आरोग्य सेतु एप को कोरोना संबंधित जानकारी के लिए अधिकारिक
सोर्स के रूप में लॉन्च किया गया है यह फैलने से रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण टोल
भी है|
Apps Dwonlod link
एंड्रॉयड -
आईओएस
arogya setu mobile app |
Apps Dwonlod link
एंड्रॉयड -
आईओएस
arogya setu mobile app /आरोग्य सेतु एप अगली कड़ी में भारत सरकार ने एक नया एप्लीकेशन जारी किया है -
आरोग्य सेतु एंड्राइड एवं आईफोन दोनों के लिए
बनाया गया है दोनों के ऐप स्टोर में यह टॉप रैंकिंग में आ रहा है यह ब्लूटूथ और
वाईफाई लोकेशन के थ्रू संक्रमित व्यक्ति की पहचान करता है एप्लीकेशन में अपने
मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्टर्ड कर लॉगइन किया जा सकता है यह मोबाइल की लोकेशन
एवं ब्लूटूथ डिवाइस को अलाओ करने के लिए कहा जाता है|
arogya setu apps |
आपका लिंग क्या है महिला या पुरुष यह पूछा जाता
है| उसके पश्चात आपकी आयु पूछा जाता है उसके बाद आप नीचे लिखे हुए लक्षणों में से
किसी एक का अनुभव कर रहे हैं ऐसा पूछा जाता है जैसे - खांसी , बुखार, सांस लेने में
दिक्कत या इनमें से कोई नहीं अगला सवाल क्या आपको कभी नीचे लिखे हुए रोग में से
कुछ भी हुआ है|
मधुमेह, उच्च रक्तदाब/ हाइपरटेंशन,
फेफड़ों की बीमारी, दिल की बीमारी, इनमें से कोई भी नहीं|
इसमें यह भी पूछा जाता है कि क्या आपने पिछले 14 दिनों में कोई
विदेश यात्रा किया है हां या नहीं में जवाब दीजिए| साथ ही यहां आपके
दिनचर्या के अनुसार आपके आसपास पॉजिटिव व्यक्ति से मिलने या किसी व्यक्तिगत विशेष
के संपर्क में आए हैं या नहीं इसके लिए अगला क्वेश्चन रहता है कि हाल ही में किसी
कोविड-19 पोजिटिव व्यक्ति से मिला हुआ है ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में आया आया या मैं एक स्वास्थ्य कर्मचारी हूं और मैंने सुरक्षात्मक गियर के बिना
कोविड-19 पुष्टि मामले की` या इनमें से कोई नहीं ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं|
फिर आप का रिजल्ट आता है इसमें
आपका संक्रमण का जोखिम कम हैंहम अनुशंसा करते हैं कि आप नोबेल कोरोनावायरस के
संपर्क के किसी भी अवसर से बचने के लिए घर पर रहे। यदि आप लक्षणों का विकास करते
हैं या किसी कोविड-19 पोस्ट रोगी के संपर्क में आते हैं तो स्वता निर्धारण टेस्ट को दोबारा ले यदि अगले 2 हफ्ता में आपको
खांसी बुखार या सांस लेने में कोई कठिनाई महसूस होती है तो आपको तुरंत परीक्षण के
लिए जाना चाहिए|
अधिक जानकारी के लिए |
मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया |
https://www.mohfw.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक
करने से मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की मुख्य
वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं जहां से अधिक जानकारी एवं इंडिया में कोरोना की वर्तमान
स्थिति देखा जा सकता है अन्य किसी भी प्रकार के हेल्प के लिए इस वेबसाइट के माध्यम से अन्य जानकारी लिया जा सकता है|
0 Comments