Safe group video calling application / सबसे सुरक्षित ग्रुप वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन


दोस्तों हम सभी को वीडियो कॉलिंग करना बहुत अच्छा लगता है सिंगल वीडियो कॉलिंग के लिए ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन है जिनकी मदद से हम अपने दोस्तों,फैमिली वालों से वीडियो कॉल कर सकते हैं परंतु बात आती है जब ग्रुप वीडियो कॉलिंग की तो आपको भी पता होगा बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है जिनसे ग्रुप वीडियो कॉलिंग किया जा सकता है। प्ले स्टोर पर आप सर्च करेंगे तो ऐसे लाखों ग्रुप वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन मिल जाएंगे परंतु सबसे सेफ और सिक्योर कौन सा है इसका चुनाव करना बहुत मुश्किल होता है। मैं अपनी इस ब्लॉग में ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जो कि सबसे सुरक्षित हैं और आप एक से अधिक वीडियो कॉन्फ्रेंस कर बात कर सकते हैं।
दोस्तों अभी कुछ दिनों से  जूम एप्लीकेशन  ग्रुप वीडियो कॉलिंग के लिए काफी चलन में था आइए सबसे पहले इस एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं यह सुरक्षित है या नहीं है क्योंकि सोशल मीडिया पर इसके बारे में बहुत  सी बातें वायरल हुआ था सबसे पहले या जानेंगे कि जूम एप्स से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें उसके बाद मैं आपको सुरक्षित एप्लीकेशन की ओर ले चलूंगा।

जूम एप्लीकेशन सुरक्षित है या नहीं इसके बारे में -


जूम एप्लीकेशन एक वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन है जिसमें 1 से लेकर 100 व्यक्ति वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मीटिंग में बात कर सकते हैं। लॉक डाउन की वजह से ऑफिस सरकारी काम जूम एप्लीकेशन के माध्यम से मीटिंग किया जा रहा था परंतु इसमें जो वीडियो कॉलिंग है वह सुरक्षित नहीं है। इसके बारे में सी.ई.आर.टी.आई.एन.(CERT-In) Computer emergency e response team of India ने  शोध कर यह बताया है कि इसमें डाटा लीक होने की चांसेस अधिक है इसमें सुरक्षित वीडियो कॉलिंग नहीं किया जा सकता। साथ ही साथ इसमें रजिस्ट्रेशन करने से हमारे फोन की डाटा लीक होने की चांसेस बहुत ज्यादा होती है इसके साथ ही अमेरिका ने अपने देश में इस एप्लीकेशन को पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया है साथ ही इसके खिलाफ मुकदमा दायर भी किया था। क्योंकि यह प्लीकेशन मोबाइल के वेबकैम (कैमरा) को एक्सेस करता है  तथा सोशल मीडिया मैं डाटा शेयरिंग करता है। इसलिए इसे इंक्रिप्टेड माना गया है।

अतः दोस्तों आपको मैं जो मैं आपका झूम एप्लीकेशन का सुझाव बिल्कुल भी नहीं दूंगा नीचे मैं आपको कुछ सुरक्षित एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिससे आप ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

Safe group video calling application / सबसे सुरक्षित ग्रुप वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन

Safe group video calling application / सबसे सुरक्षित ग्रुप वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन
Safe group video calling application / सबसे सुरक्षित ग्रुप वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन


1.गूगल हैंगआउट -


दोस्तों यहां गूगल का प्रोडक्ट है जो कि बहुत ज्यादा सुरक्षित माना जाता है यह प्ले स्टोर में HANGOUTS सर्च करके इसको आसानी से लोड कर सकते हैं। डाउनलोड के पश्चात इसको रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है रजिस्ट्रेशन के लिए आप मोबाइल नंबर ईमेल एड्रेस दोनों का यूज कर सकते हैं। न्यू वीडियो कॉल का ऑप्शन आएगा जहां से आप अपने कांटेक्ट को ऐड कर सकते हैं इसमें एक ऑप्शन कन्वर्सेशन में जाकर ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं इसमें सिंपली एक-एक करके कांटेक्ट को ऐड कर सकते हैं। गूगल हैंगआउट बहुत पुराना एप्लीकेशन है परंतु ऐसे बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इसमें ग्रुप वीडियो कॉलिंग किया जा सकता है सैमसंग के मोबाइल में इस एप्लीकेशन को बाय डिफॉल्ट दिया गया है गूगल  हैंग आउट में बहुत सारे कांटेक्ट को सेलेक्ट कर एक साथ कॉल कर सकते हैं इसके लिए आपको कैमरा और कांटेक्ट को परमिशन देना पड़ेगा। इसमें किया गया वीडियो कॉलिंग सुरक्षित माना जाता है ।
Safe group video calling application / सबसे सुरक्षित ग्रुप वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन
Hangouts


2.माइक्रोसॉफ्ट टीम-


दोस्तों या माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाया गया एप्लीकेशन है जिससे कि आप ग्रुप वीडियो कॉलिंग,मीटिंग, चैटिंग,कोलैबोरेशन,ऑफिस वर्क ऐसे बहुत सारे काम आसानी से कर सकते हैं माइक्रोसॉफ्ट टीम को आप मोबाइल कंप्यूटर चाहे वह विंडो हो या एप्पल दोनों में इसका उपयोग किया जा सकता है माइक्रोसॉफ्ट टीम का उपयोग ज्यादातर छोटी कंपनियों से लेकर बड़ी कंपनियों में भी किया जाता है लॉक डाउन में आप अपने दोस्त रिश्तेदारों को ग्रुप वीडियो कॉलिंग निश्चिंत होकर कर सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार की डाटा लीक होने के चांसेस बहुत कम होते हैं। आप कहीं से भी रहकर अपना ऑफिस वर्क आसानी से इसमें कर सकते हैं। यह मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है वहां से आप इसको डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट टीम का यूज़ वर्तमान में सबसे ज्यादा भारत के अलावा अन्य देशों में किया जा रहा है जो कि यह इंक्रिप्टेड सॉफ्टवेयर नहीं है इस वजह से इसमें डाटा लीक होने के चांसेस बहुत कम होते हैं साथिया माइक्रोसॉफ्ट की सिक्योरिटी के साथ आता है इसलिए यह विश्वसनीय माना जाता है दोस्तों में  इस एप्लीकेशन लिंक नीचे दे रहा हूं आप वहां से भी जाकर इसको डाउनलोड कर सकते हैं।
Safe group video calling application / सबसे सुरक्षित ग्रुप वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन
Microsoft Teams


3.Google Duo  गूगल डुओ- 


Safe group video calling application / सबसे सुरक्षित ग्रुप वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन
Google Duo
गूगल डुओ एक हाईएस्ट क्वालिटी वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन है जो कि गूगल का ही प्रोडक्ट है वर्तमान में गूगल एक विश्वसनीय कंपनी के रूप में काम कर रहा है जो कि सॉफ्टवेयर निर्माण से लेकर साइबरसिक्योरिटी भी हैंडल करता है गूगल डुओ कम नेटवर्क सर्वर में भी आपको एक बेहतर क्वॉलिटी की वीडियो कॉलिंग प्रोवाइड करता है गूगल डुओ में ग्रुप वीडियो कॉलिंग भी किया जा सकता है गूगल डुओ एक बहुत ही सुरक्षित एप्लीकेशन है इसमें ना तो आपका डाटा शेयरिंग होता है न ट्रेस किया जा सकता है नहीं आप की लोकेशन इसमें सर्च हो सकता है आप खुद से यदि अपना लोकेशन प्रोवाइड नहीं करेंगे तब तक। गूगल डुओ आपके मोबाइल का डाटा भी बहुत कम यूज करता है कम डाटा में अच्छी क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग आपको केवल गूगल डुओ में ही मिल सकता है । पुराने गूगल डुओ एप्लीकेशन में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन नहीं था जबकि इसका अभी अपडेट वर्जन आया है आप सिंपली उसको अपडेट करिए या फिर प्ले स्टोर से नया गूगल डुओ एप्लीकेशन डाउनलोड करिए आपको इसमें ग्रुप वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन मिल जाएगा इसमें एक साथ 1 से 12 लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल किया जा सकता है।


4.JioGroupTalk जिओ ग्रुप टॉक-


जिओ ग्रुप टॉक रिलायंस जिओ कंपनी द्वारा बनाया गया एक एप्लीकेशन है जो कि ग्रुप वीडियो कॉलिंग की डिमांड को देखते हुए जिओ कंपनी ने 2019 में लॉन्च किया है इसके लिए जिओ का सिम होना अनिवार्य है यदि आपके मोबाइल में जियो सिम है तो आप जियो टू जियो एवं जियो से अदर  भी ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं परंतु इसके लिए दूसरे के पास भी जिओ ग्रुप टॉक एप्लीकेशन होना अनिवार्य है  जिओ ग्रुप टॉक प्ले स्टोर पर उपलब्ध है वहां से आप इसको आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के पश्चात आप इसको रजिस्टर्ड कर सकते हैं याद रहे कि जिओ नंबर से ही  इसे रजिस्टर्ड करना है और जिस मोबाइल पर आप जियो सिम चला रहे हैं उसी मोबाइल पर इंस्टॉल करना है । रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको डायल पैड नजर आएगा इसमें एक साथ आप नंबर डायल कर सकते हैं साथ ही एक से लेकर दस व्यक्तियों से आप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं ।
Safe group video calling application / सबसे सुरक्षित ग्रुप वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन
JioGroup Talk


दोस्तों इन चारों एप्लीकेशन के अलावा भी प्ले स्टोर पर या फिर अन्य ऐप स्टोर पर बहुत सारे ग्रुप वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन उपलब्ध हैं परंतु सुरक्षा की दृष्टि से मैंने चार एप्लीकेशन आपको बताया है मेरा आपसे निवेदन है कि इंक्रिप्टेड और असुरक्षित वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन से बचें मैंने आपको 4 सुरक्षित एप्लीकेशन बताया है सभी के लिंक मैंने नीचे दिए हैं अब वहां से डाउनलोड कर सकते हैं अगर किसी भी एप्लीकेशन के बारे में आपको कन्फ्यूजन हो या अधिक जानकारी की जरूरत होती है तो यूट्यूब पर या गूगल पर सर्च करके ले सकते हैं साथ ही मुझे कमेंट के माध्यम से बताएं मैं आपकी जरूर मदद करूंगा कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से जुड़े बहुत सारी ब्लॉक में आपको प्रोवाइड करूंगा उसके लिए मेरे ब्लॉग से जुड़े रहे दूसरों को भी जानकारी दें अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद।


इनको भी जरूर पढ़ें




Post a Comment

0 Comments