दोस्तों व्हाट्सएप आज हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है हमारे विभिन्न दैनिक क्रियाकलाप व्हाट्सएप से ही होता है चाहे किसी को जरूरी जानकारी भेजना हो या फिर सरकारी कामकाज किसी को मैसेज भेजना हो तो वह काम आज व्हाट्सएप से ही हो जाता है, आज व्हाट्सएप से ही जुड़े कुछ रोचक जानकारियां लेकर मैं आपके बीच अपने इस ब्लॉग को प्रस्तुत कर रहा हूं। दोस्तों व्हाट्सएप हम सभी चलाते हैं परंतु उनके नए अपडेट के बारे में हमें उतना जानकारी नहीं होता कि इसमें नए टूल्स कौन से जुड़ा हुआ है, आज मैं व्हाट्सएप के कुछ नए फीचर्स जो कि अभी वर्तमान में अपडेट हुआ हैं उनको लेकर आया हूं इनमें से बहुत सारे फीचर्स तो कई दोस्त को जो व्हाट्सएप के रेगुलर अपडेट को चेक करते हैं उनको पता होगा परंतु जो दोस्त रेगुलर अपडेट की जानकारी नहीं रखते उनके लिए यह मेरा ब्लॉक बहुत ही फायदेमंद होगा इसलिए नीचे मेरे कुछ पॉइंट्स हैं उनके थ्रू मैं आपको व्हाट्सएप की नई अपडेट के बारे में बताऊंगा।
 |
whatsapp new Features / व्हाट्सएप के नए फीचर्स
whatsapp new Features / व्हाट्सएप के नए फीचर्स
|
1. डार्क मोट -
दोस्तों जैसा कि व्हाट्सएप का थीम वाइट एंड ग्रीन बहुत अच्छा लगता है परंतु वाइट स्क्रीन लगातार देखने से हमारी आंखों में जलन सी होने लगती है लगातार घंटों तक टाइपिंग करना सर्चिंग करना इस वजह से आंखों को भी नुकसान हो सकता है व्हाट्सएप ने अपने नए फीचर में डार्क मोड को ऐड किया है डार्क मोड सेटिंग करने से आपके व्हाट्सएप का जो थीम है वह डार्क हो जाएगा देखने में भी काफी अट्रैक्टिव लगता है इस प्रकार की सेटिंग पहले जीबी व्हाट्सएप में हम कर सकते थे ।
- डार्क मॉड सेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएंगे उसके बाद
- चैट्स में जाएंगे सबसे ऊपर ही दिया होगा थीम, थीम ऑप्शन पर क्लिक करने पर उसमें
- लाइट और डार्क दो ऑप्शन आएंगे नीचे में डार्क दिया होगा,
डार्क पर क्लिक करके सिंपली ओके करना है और आपका थीम डार्क हो जाएगा।
 |
whatsapp Dark mode |
2. फिंगरप्रिंट अनलॉक-
दोस्तों व्हाट्सएप पर हम दिन भर के क्रियाकलाप जो कि जरूरी जानकारियां आदि शेयर करते रहते हैं जाने अनजाने किसी व्हाट्सएप का चैट डिलीट ना हो या फिर किसी और वजह से हम अपने व्हाट्सएप को लॉक करते हैं इसके लिए हम थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का प्रयोग करते थे परंतु व्हाट्सएप ने अपने नए फीचर्स में फिंगरप्रिंट अनलॉक का ऑप्शन ऐड कर दिया है जिससे आप व्हाट्सएप को सुरक्षित और लॉक करने के लिए फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल कर सकते हैं
- इस ऑप्शन को सेट करने के लिए आपको सेटिंग में जाना है।
- उसके बाद अकाउंट सेटिंग में जाना है फिर
- प्राइवेसी सेटिंग में जाना है
- सबसे नीचे वाला ऑप्शन फिंगरप्रिंट लॉक का होगा उस पर क्लिक करना है
- नीचे आपको अनलॉक विद फिंगरप्रिंट का ऑप्शन दिखेगा उसको अनेबल करना है।
 |
Fingerprint lock |
इससे आपका व्हाट्सएप जो है फिंगरप्रिंट से प्रोटेक्टेड हो जाएगा जब भी आपको व्हाट्सएप खोलना हो पहले आप फिंगरप्रिंट से पासवर्ड खोलेंगे
उसके बाद उसका उपयोग करेंगे।
3.रिप्लाई प्राइवेटली -
दोस्तों व्हाट्सएप में हम बहुत सारे ग्रुप में जुड़े रहते हैं ग्रुप में चैटिंग होती रहती है ग्रुप में सभी मेंबर रिप्लाई करते रहते हैं यदि हम किसी एक मेंबर को व्यक्तिगत रूप से कुछ भेजेंगे तो ग्रुप में ही दिखता है यदि आप चाहते हैं कि किसी सिंगल पर्सन को अलग से उसके नंबर पर रिप्लाई करना तो पहले हम उनके नंबर को सेव करके रिप्लाई करते थे परंतु अब व्हाट्सएप के नए फीचर में रिप्लाई प्राइवेटली ऐड हो गया है
- आप किसी भी सिंगल पर्सन के चैट्स को होल्ड करके
- थ्री डॉट्स में क्लिक कर के उसे रिप्लाई प्राइवेटलि कर सकते हैं
- वह उस सिंगल व्यक्ति को उसके व्यक्तिगत नंबर पर ही मैसेज जाएगा।
 |
Reply Privately |
4.नोटिफिकेशन टोन -
दोस्तों जब हमारे फोन में व्हाट्सएप से नोटिफिकेशन आते हैं तो केवल एक ही टाइप कर रिंगटोन हमें सुनाई देता है सभी के मोबाइल पर आप चाहें तो इस नोटिफिकेशन को चेंज कर सकते हैं इसमें कुछ सॉन्ग लगा सकते हैं यह कुछ अलग टाइप का टोन लगा सकते हैं इसके लिए आप !
- व्हाट्सएप के सेटिंग में जाइए सेटिंग में जाने के बाद
- नोटिफिकेशन सेटिंग में जाइए
- यूज हाई क्वालिटी प्रॉपर्टी नोटिफिकेशन पर जाइए उसको ऑन करिए
- नीचे एक ग्रुप नोटिफिकेशन का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करिए
- नीचे में बहुत सारे रिंगटोन बाय डिफ़ॉल्ट दिए गए हैं अगर आप उनको सेट करना चाहते हैं तो उनको सेट कर सकते हैं अगर आपको अलग से कोई रिंगटोन लगाना है
उसके लिए आप सेलेक्ट फॉर्म फाइल में जाकर अपने गैलरी में या फाइल मैनेजर में रखें टोन को सेट कर सकते हैं
अधिक जानकारी के लिए इन ब्लॉक को भी पढ़ें
2 Comments
Bahut achha sr isi tarah jankari dete rahe
ReplyDeletethanks
Delete