Top 5 mobile phones 2020 - 2021 / टॉप 5 मोबाइल फोन 2020 - 2021 in hindi

दोस्तों नए टेक्नोलॉजी दिन-ब-दिन विकसित होते जा रहे हैं ऐसे में यदि बात करें मोबाइल फोन की मोबाइल हमारी जिंदगी का एक अभिन्न अंग बन गया है मोबाइल कंपनियों में प्रतिस्पर्धा इतनी तेजी से बढ़ रही है कि हर कंपनी अपने मोबाइल में नए-नए बदलाव और फीचर्स ला रहे हैं नई पीढ़ी को देखते हुए उनकी आवश्यकता के अनुरूप बल्कि उससे भी अधिक अच्छे फीचर्स वाले मोबाइल लांच होता जा रहा है इसी कड़ी में आगे मैं आपको पांच ऐसे मोबाइल बताऊंगा जो 2020 से 2021 तक मोबाइल फोंस की दुनिया में क्रांति ला देगी जो डिजाइन और फीचर्स में बिल्कुल अलग रहेगा जिन में आने वाले भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए उनकी तकनीकी में बदलाव किया गया है प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि हर कंपनी बेहतर से बेहतर डिजाइन अपने कंपनी की तरफ से लोगों के बीच एक नया मोबाइल लांच कर रहा है साथ ही बेहतरीन फीचर्स बेहतरीन क्वालिटी के कैमरे, स्टोरेज, प्रोसेसर आदि को इनबिल्ट कर रहा है। युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए और साथ ही साथ गेमिंग टेक्नोलॉजी की डिमांड को देखते हुए स्पीड को काफी ध्यान में रखा गया है  हाई क्वालिटी प्रोसेसर के साथ साथ स्क्रीन डिजाइनिंग और चार्जिंग को विशेष रुप से ध्यान दिया गया है तो आइए मैं आपको 5 ऐसे मोबाइल फोंस के बारे में बता रहा हूं जो  जिनकी फीचर्स अभी के मोबाइल फोन से कई गुनी अच्छी है ।

Top 5 mobile phones 2020-21 / टॉप 5 मोबाइल फोन 2020-21 in hindi

Top 5 mobile phones 2020 - 2021 / टॉप 5 मोबाइल फोन 2020 - 2021 in hindi
Top 5 mobile phones 2020 - 2021


1.Microsoft Surface Duo -

दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट एक सॉफ्टवेयर कंपनी है एप्पल के बाद यह दूसरा एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसने कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के दुनिया में क्रांति ला दी है माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूटर एप्लीकेशन से लेकर मोबाइल निर्माता कंपनियों के रूप में भी उभरा है माइक्रोसॉफ्ट का विंडो फोन उतना ज्यादा चलन में नहीं रहा परंतु इसके नए मॉडल माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस सीरीज के अंतर्गत माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ मोबाइल टेक्नोलॉजी  एक पलक रूप प्रदान कर रहा है आइए जानते हैं इसे कुछ  फीचर्स के बारे में माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ मैं  8.3 इंच के दो स्क्रीन दिए गए हैं जो कि 360 डिग्री एंगल पर घूमने वाला स्क्रीन है यह देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है इसे आप मिनी लैपटॉप के रूप में भी यूज कर सकते हैं 

Microsoft Surface Duo
Microsoft Surface Duo

  • दो सिम स्लॉट इसमें 3जी, 4जी और 5G सपोर्ट करेगा साथ ही वोल्ट वाईफाई एनएफसी तथा आईआर ब्लास्टर फंक्शन भी ऐड किया गया है।
  • स्नैपड्रेगन 855 ऑक्टा कोर 2.8 गीगाहर्टज प्रोसेसर जो कि मोबाइल को हाई स्पीड प्रदान करने में काफी लाभदायक है।
  •  8GB रैम 512 जीबी की स्टोरेज क्षमता के साथ है।
  • इसमें 8.3 इंच की 22100x 2480 पिक्सेल  कि 2 मुड़ने वाली डिस्प्ले हैं जो कि आप टेबलेट, मिनी लैपटॉप और मोबाइल तीनों के रूप में आप यूज कर सकते हैं।
  • 48 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे आप बेहतरीन क्वालिटी के फोटोग्राफ्स एंड वीडियो ले सकते हैं।

2. Samsung  galaxy x fold  -

अन्य मोबाइल कंपनियों की भांति ही अपने डिजाइन  व स्पेसिफिकेशन में दिन-ब-दिन चेंजेज और नई टेक्नोलॉजी को इंक्लूड करता जा रहा है साथ ही साथ सैमसंग गैलेक्सी एक्स फोल्डर जो कि उसकी नया मोबाइल मार्केट में आ रहे हैं इसका स्पेसिफिकेशन और डिजाइन अन्य मोबाइल की तुलना में काफी बेहतरीन है इसमें इसमें मोबाइल की स्क्रीन बीच से फोल्ड होता है जो कि काफी अच्छा लगता है इसके साथ ही उनके प्रोसेसर हाई स्पीड है साथ ही साथ जब स्क्रीन फोल्ड होता है तो ऊपर की तरफ भी स्क्रीन दिया गया है जिससे आप मोबाइल को ऊपर से भी ऑपरेट कर सकते हैं आइए जानते हैं इसका स्पेसिफिकेशन क्या है


Samsung  galaxy x fold

Samsung  galaxy x fold


  • मोबाइल स्क्रीन -
    मोबाइल के ऊपर में 4.6 की एक स्क्रीन दी गई है साथ ही साथ अंदर की तरफ 7.6 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है जो कि बीच से फोल्ड होता है-=मुख्य स्क्रीन - 7.3 "QXGA + डायनामिक AMOLED डिस्प्ले (4.2: 3) इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले (2152x1536) 362pp कवर स्क्रीन - 4.6 "HD + सुपर AMOLED डिस्प्ले (21: 9) 720x1680, 399ppi
  • कैमरा - कवर के ऊपर 10MP सेल्फी कैमरा,पिक्सेल का आकार: 1.22μm FOV: 80OV एफ। नो (एपर्चर): F2.2  मैंने स्क्रीन में दो कैमरा दिए हुए हैं- पहला - 10MP सेल्फी कैमरा,  एवं दूसरा - 8MP RGB डेप्थ कैमरा। मोबाइल के फोल्डर स्क्रीन के बैक साइड 3 कैमरा दिए गए हैं पहला 16MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दूसरा 12MP वाइड-एंगल कैमरा सुपर स्पीड डुअल पिक्सेल, तीसरा 12MP टेलीफोटो कैमरा
  • बैटरी - एलटीई मॉडल: 4380mAh (विशिष्ट) दोहरी बैटरी 5G मॉडल: 4235mAh (विशिष्ट) दोहरी बैटरी
  • मेमोरी - 12 जीबी की रैम और 512 एमबी की इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है।
  • सिमकार्ड - इसमें  दो सिम स्लॉट दिया गया है जो कि नैनो सिम कार्ड इसमें लगेगा एक 5G सपोर्टेड है
  • अन्य- एंड्रॉयड 9 सपोर्टेड हाई क्वालिटी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग आदि के साथ इसके बेहतरीन फीचर्स लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है।

3. Xiaomi Mi Mix Alpha

Xiaomi Mi Mix Alpha
Xiaomi Mi Mix Alpha
भविष्य की एक जबरदस्त फीचर और बेहतरीन डिजाइन के साथ  मोबाइल कंपनी शाओमी ने एक नया फोन लांच कर रहा है इस मोबाइल के सभी तरफ ट्रांसपेरेंट स्क्रीन दिया गया है जो अन्य सभी मोबाइलों से बिल्कुल अलग और अट्रैक्टिव लगता है या मोबाइल भविष्य की एक बेहतरीन मोबाइल साबित होगा यह एक ऐसा एकमात्र मोबाइल है जिसके कैमरा लाइन को छोड़कर सभी एंगल स्क्रीन है। आइए जानते हैं इसकी कुछ और खास फीचर्स के बारे में जो कि अन्य मोबाइल की तुलना में बिल्कुल अलग और अच्छी मोबाइल टेक्नोलॉजी को साबित करता है। 

  • ऑपरेटिंग सिस्टम-   Android v9.0 (पाई) 
  • स्क्रीन - 7.9 इंच (20.07 सेमी) बेजल-लेस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस ऑक्टा कोर प्रोसेसर
  • मेमोरी- 12 जीबी रैम, 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज, नॉन एक्सपेंडेबल मेमोरी
  • कैमरा- 108 + 20 + 12 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा
  • बैटरी- फास्ट चार्जिंग के साथ 4050 एमएएच की बैटरी
  • कनेक्टिविटी- डुअल सिम: VoLTE सपोर्ट के साथ नैनो + नैनो
  • SIM1: 5G, 4G, 3G का समर्थन करता है
  • SIM2: 4G, 3G का समर्थन करता है
  • विशेष लक्षण- ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर कोई 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक मौजूद नहीं है

4. Nokia 2720 FLIP - 

Nokia 2720 FLIP -
Nokia 2720 FLIP  
नोकिआ प्रशंसकों के लिए या फ्यूचर की जबरदस्त मोबाइल साबित होने वाला है हमें यह पुराने  नोकिया मोबाइल  के याद दिलाएगा साथ ही साथ इस के नए फ्लिप फीचर से हम पहले भी वाकिफ हुए हैं परंतु इस बार फ्लिप के ऊपर एक अलग सी स्क्रीन दिया गया है जो इसको नोकिआ की पुरानी  मोबाइल से बिल्कुल अलग करती है छोटा सलीम और बेहतरीन टच स्क्रीन मोबाइल है जिसमें आप सोशल मीडिया भी यूज कर सकते हैं जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि इस मोबाइल को अपने ब्लॉग में मैंने इसलिए शामिल किया कि कि बहुत ही कम रेंज का मोबाइल है और फ्यूचर की मोबाइल में अन्य टच स्क्रीन मोबाइल की तुलना में बहुत ही छोटा आकार और बजट की मोबाइल है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - KAI OS
  • प्रदर्शन- 2.8 इंच (7.11 सेमी) डिस्प्लेप्रदर्शन
  • प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 डुअल कोर प्रोसेसर है
  • मेमोरी - 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी तक विस्तार योग्य
  • कैमरा - 2 एमपी रियर कैमरा
  • बैटरी - 1500 एमएएच की बैटरी
  • कनेक्टिविटी - VoLTE सपोर्ट के साथ डुअल सिम SIM1: 4G, 3G का समर्थन करता है
  • विशेष लक्षण - 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक मौजूद

5. HUAWEI Mate 30 Pro 5G

दोस्तों भविष्य के मोबाइल फोन में सबसे बेहतरीन  हमारे पांचवें नंबर का मोबाइल है जोकि हुआई मेट  30 प्रो 5G मोबाइल फोन इस मोबाइल में बेहतरीन कैमरा के साथ साथ आधुनिक विचार को सम्मिलित किया गया है जो कि अन्य मोबाइलों की तुलना में काफी अलग  डिजाइनिंग डिसप्ले के साथ आता हैयह भविष्य की उन बारीकियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कि युवा वर्ग को काफी प्रभावित करेगा इसकी गेमिंग टेक्नोलॉजी और हाई स्पीड प्रोफेसर इंक्लूड किया गया है साथ ही साथ या मोबाइल विभिन्न कलर में उपलब्ध है आइए जानते हैं इनकी खास फीचर्स एवं क्वालिटी के बारे में। 
HUAWEI Mate 30 Pro 5G
HUAWEI Mate 30 Pro 5G

  • Huawi Mate 30 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉइड v10 (Q) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
  • फोन ऑक्टा कोर (2.86 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर, कोर्टेक्स ए 76 + 2.09 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर, कोर्टेक्स ए 76 + 1.86 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कोर्टेक्स ए 55) प्रोसेसर द्वारा संचालित है।
  • यह HiSilicon Kirin 990 चिपसेट पर चलता है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है
  • Huawei Mate 30 Pro स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले है। इसका माप 158.1 मिमी x 73.1 मिमी x 8.8 मिमी और वजन 198 ग्राम है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1176 x 2400 पिक्सल और 409 पीपीआई पिक्सेल
  • कैमरे के मोर्चे पर, खरीदारों को 32 एमपी एफ / 2.0 प्राथमिक कैमरा मिलता है और पीछे की तरफ, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस जैसी सुविधाओं के साथ 40MP + 40MP + 8MP कैमरा है। 
  • यह 4500 एमएएच की बैटरी द्वारा समर्थित है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर्स में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, वोल्ट, एनएफसी और बहुत कुछ शामिल हैं
  • 17 मई, 2020 (उम्मीद) पर देश में लॉन्च किए जाने का अनुमान है। 
  • रंग विकल्पों के लिए, हुआवेई मेट 30 प्रो स्मार्टफोन ब्लैक, एमरल्ड ग्रीन, स्पेस सिल्वर, कॉस्मिक पर्पल रंगों में आ सकता है।
दोस्तों मैंने भविष्य किन पांच मोबाइलों  के बारे में  इसके फीचर्स आदि के बारे में  विवरण दिया है इनसे जुड़ी और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप गूगल या यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं  इसके बारे में  अन्य जानकारी की जरूरत हो तो मुझे कमेंट जरूर करें साथ ही मेरे ब्लॉग को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि उन्हें टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातों का जानकारी पहुंचती रहे और मेरे ब्लॉक को फॉलो करें।




Post a Comment

0 Comments