5 Best educational mobile apps / पांच सबसे अच्छा एजुकेशनल मोबाइल अप्लिकेशन

5 Best educational mobile apps / पांच सबसे अच्छा एजुकेशनल मोबाइल अप्लिकेशन

दोस्तों आज हर किसी के हाथ में किताब हो ना हो एंड्राइड मोबाइल जरूर होता है बात यदि पढ़ाई की हो तो हर कोई पढ़ाई से जी चुराता है आज हर कोई किताबों से ज्यादा मोबाइल में व्यस्त रहता है यह समझने की किताब हमारी जिंदगी से बहुत दूर होते जा रहे हैं ऐसे में यदि किसी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी के बाद तो मोबाइल सबसे बड़ा डिस्टरबेंस का कारण बन जाता है तो आज मैं आपको ऐसे पांच मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिनसे आपका मनोरंजन भी होगा साथ ही साथ आप किसी भी कंपटीशन एग्जाम की बेहतर तैयारी कर पाएंगे जबकि दैनिक जीवन के लिए बहुत सहायक सिद्ध होगा। 

एजुकेशनल मोबाइल अप्लिकेशन

दोस्तों इन पांचों एप्लीकेशन में खास बात यह है कि हमारे दैनिक जीवन से जुड़े हुए हैं हम डेली न्यूज़ सुनते हैं इससे भी रिलेटेड यह एप्लीकेशन है छह बच्चों को होमवर्क कर आना हो ऐसी बहुत सारी बातें ही नहीं प्लीकेशन में समाहित है निम्न एजुकेशन से लेकर उच्च वर्ग एवं हाई लेवल कंपटीशन एग्जाम के लिए भी सहायक है इन एप्लीकेशन को आप दैनिक जीवन में शामिल करके इसके अच्छा खासा प्रभाव अपने जीवन  ला सकते हैं ।जितने भी एप्लीकेशन मैं आपको बता रहा हूं सभी के लिंक साथ में दिया हुआ है आप उसमें जाकर एप्लीकेशन को लोड कर सकते हैं या प्ले स्टोर में डायरेक्ट जाकर भी आप एप्लीकेशन सर्च करके इसको लोड कर सकते हैं।
1.ePathshala-एप्लीकेशन आपके बच्चों को होमवर्क कराना उनके प्रोजेक्ट वर्क कंप्लीट करना आदि में बहुत सहायता प्रदान करेगा यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर बिल्कुल सही है इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप लाइव क्लास फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बहुत ही सहायक सिद्ध एप्लीकेशन है निम्न कक्षाओं से उच्च वर्ग तक की कक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध है सभी कक्षाओं के व एनसीईआरटी NCERTपाठ्यक्रम पर आधारित ऑनलाइन बुक्स इसमें अवेलेबल है इसमें CBSE and ICSE school परीक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर बहुत सारे मटेरियल उपलब्ध है जिसमें किताबें, प्रश्न बैंक पूर्व वर्ष के परीक्षा के प्रश्न पत्र मैं कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने इसके अध्ययन करके उच्चतम स्थान को प्राप्त किया है साथ ही इसमें  शिक्षकों के लिए पाठ्य सामग्री एवं पालक ओं के लिए विशेष दिशा-निर्देश जिससे कि बच्चों की होम वर्क आदि को सरल बनाने का अनेक माध्यम दिया गया है।
5 Best educational mobile apps / पांच सबसे अच्छा एजुकेशनल मोबाइल अप्लिकेशन
ePathshala
2.AFEIAS-यह एप्लीकेशन मुख्यतः उच्च वर्ग परीक्षा की तैयारी महत्वपूर्ण रूप से IAS यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए बनाया गया है परंतु यह सभी के लिए सहायक हैं जो भी सप्लीकेशन से तैयारी करेंगे निश्चय  फायदेमंद होगा इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिनकी मदद से हम एक कंपटीशन एग्जाम की तैयारी बड़ी आसानी से कर सकते हैं इसमें ऑडियो लेक्चर रोज प्रदान किया जाता है जिसकी मदद से किसी भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी ऑडियो लेक्चर के माध्यम से सुनकर ही किया जा सकता है साथ ही इसमें लाइफ मैनेजमेंट संबंधी लेक्चर भी दिया जाता है न्यूज़ क्लिपिंग प्रत्येक न्यूज़ की हेडलाइंस और उसके जुड़ी महत्वपूर्ण क्रिपिंग कटिंग के रूप में इसमें मौजूद है जिससे कि करंट इवेंट से जुड़े जा सकता है। इसमें वीडियो के रूप में बहुत सारी स्टडी मैटेरियल उपलब्ध है साथ ही मैगजीन तथा मॉक टेस्ट की सहायता से परीक्षा की तैयारी भी अच्छे से किया जा सकता है हिंदी में बहुत सारे आर्टिकल मौजूद हैं जिनसे निबंध लिखा जा सकता है एयर न्यूज़ आकाशवाणी की रेडियो समाचार बीच में उपलब्ध है जिसे सुबह शाम की खबरें आसानी से सुना जा सकता है और जुड़ सकते हैं साथ ही एनसीईआरटी की बुक यूपीएससी सिलेबस आदि मौजूद हैं जिनकी सहायता से एक निम्न वर्ग के एग्जाम से लेकर यूपीएससी एग्जाम आसानी से किया जा सकता है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.yotekmedia.afeias&hl=en_IN
5 Best educational mobile apps / पांच सबसे अच्छा एजुकेशनल मोबाइल अप्लिकेशन
AFEIAS APP
3.1001 GK TRICKS-क्या एप्लीकेशन कमाल का एप्लीकेशन है इसमें 1001 जीके ट्रिक्स दिए गए हैं इन जीके ट्रिक्स  मजाकिया वा मुहावरे के रूप में बनाया गया है इसमें सभी विषयों को शामिल किया गया है जो हमें बहुत ही आसानी से याद हो जाता है। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है जिसका लिंक नीचे दिया गया है जिसमें से डाउनलोड किया जा सकता है इसमें अपडेट फीचर भी दिए गए हैं यदि आपको लगे कि इसमें दिया गए 1001 टिप्स का ज्ञान हमें हो चुका है तो अगले अपडेट के लिए इसको प्ले स्टोर से अपडेट किया जा सकता है यह एप्लीकेशन  प्रत्येक विषय के अनुरूप बनाया गया है जिसको याद करके हमें स्टिक्स के माध्यम से कंपटीशन एग्जाम या अपने नॉलेज को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें खासकर इतिहास,भूगोल,संविधान,विज्ञान आदि विषयों के कठिन सिलेबस का चुनाव कर उसको ट्रिक्स के रूप में फार्मूला तैयार किया गया है जो कि बहुत अच्छा है और बड़ी आसानी से याद हो जाता है।
5 Best educational mobile apps / पांच सबसे अच्छा एजुकेशनल मोबाइल अप्लिकेशन
1001 GK TRICS APP
4.Khabri Studio-यह एप्लीकेशन हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही सहायक एवं साथ ही साथ हमारे एजुकेशन सिस्टम को स्ट्रांग करता है खबरी स्टूडियो एक रेडियो की तरह हमारे लिए काम करता है जो हमारे लिए ज्ञान विज्ञान का एक विशाल संग्रह है साथ ही साथ इसमें मोटिवेशनल स्पीच,करंटइवेंट,समाचार,योग,सुविचार, फनी जोक्स,प्रेरणादाई विचार,सरकारी नौकरी से संबंधित नोटिफिकेशन राशिफल,कविताएं ,कहानी,संगीत,अजब गजब, साथ ही जीवन जीने संबंधित अनेक विचारों को सम्मिलित किया गया है सुबह से लेकर शाम तक इसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलते हैं साथ ही साथ अपना विचार भी इसमें साझा कर सकते हैं यह ज्ञान के साथ-साथ मनोरंजन का भी एक विशेष ध्यान रखता है इस एप्लीकेशन के उपयोग से आप अपने एजुकेशन सिस्टम को स्ट्रांग कर ही सकते हैं साथ ही साथ मनोरंजन एवं चिंता मुक्त का विशेष समाधान है खबरें स्टूडियो में आकाशवाणी समाचार भी है जो कि सुबह शाम की समाचारों को विशेष रूप से प्रस्तुत करते हैं यह सभी एप्लीकेशन में बहुत ही महत्वपूर्ण ।

5 Best educational mobile apps / पांच सबसे अच्छा एजुकेशनल मोबाइल अप्लिकेशन
kabri aap
5.English to Hindi Translator-दोस्तों हमें हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसमें अंग्रेजी भाषा को हमें समझ पाने में कठिनाइयां होती है यह एप्लीकेशन अंग्रेजी टू हिंदी ट्रांसलेट तो करता ही है साथ ही एक डिक्शनरी है जिसमें शब्दकोश में हैं इसके साथ-साथ यह एप्लीकेशन हमें फोटो क्लिक करके ट्रांसलेट करने का भी एक ऑप्शन देता है इसमें कैमरा ट्रांसलेट का भी ऑप्शन दिया गया है जिसके द्वारा हम फोटो क्लिक करके भी ट्रांसफर कर सकते हैं किसी भी पेज को सिंपली अपने कैमरे से क्लिक करिए और फिर इस एप्लीकेशन के माध्यम से ट्रांसलेट कर सकते हैं इसमें वॉइस स्पीच का भी ऑप्शन दिया गया है जिसके तहत हम बोलकर भी ट्रांसलेट कर सकते हैं साथ ही साथ वॉइस कैलकुलेटिंग का भी ऑप्शन दिया है जिसमें हम कितने शब्द बोल रहे हैं या लिख रहे हैं इसका भी विशेष रूप से इसमें फीचर दिए गए हैं या एप्लीकेशन उन सभी चाहे वो स्टूडेंट हो टीचर हो या घरेलू महिला हो सभी के लिए यह एप्लीकेशन बहुत ही मददगार साबित होगा इसके उपयोग से  हम हमारे मोबाइल के उपयोग से ही बिना किसी पुस्तक की मदद से डिक्शनरी में शब्दकोश दिया गया है उससे हम विभिन्न प्रकार के शब्दों को खोज सकते हैं साथ ही साथ अंग्रेजी टू हिंदी ट्रांसलेट भी कर सकते हैं और हिंदी टू अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर सकते हैं।

Best educational mobile apps / पांच सबसे अच्छा एजुकेशनल मोबाइल अप्लिकेशन
English  to hindi Translator
दोस्तों मैंने अपनी इस ब्लॉक में आपको पांच ऐसे उपयोगी एजुकेशनल एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिसकी सहायता से आप अपनी एजुकेशन सिस्टम को स्ट्रांग कर सकते हैं साथ ही साथ अपनी दैनिक क्रियाकलाप को  सरल बना सकते हैं या मेरा ब्लॉक किसी एप्लीकेशन विशेष की प्रचार के लिए नहीं है मैंने खुद इन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया है और इसका लाभ लिया है इसलिए मैं आप सभी को शेयर कर रहा हूं यदि आपको अच्छा लगे तो मेरे इस ब्लॉग को फॉलो करें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें । धन्यवाद


Post a Comment

0 Comments