how to resize photo / फोटो री साइज करना in hindi

हेलो दोस्तों मैं हूं अशोक विश्वकर्मा आपका स्वागत करता हूं  अपने ब्लॉग पर 

दोस्तों आज हम किसी भी वैकेंसी या परीक्षा फॉर्म भरने के लिए हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या होती है
कि उसमें बताए गए रिक्वायरमेंट के हिसाब से फोटो को रिचार्ज किस प्रकार करें हम तो हम भर लेते हैं
परंतु हमारे सामने एक बड़ी समस्या होती है फोटो को निर्धारित प्रारूप के अनुसार  साइज में बनाना यदि
आप एक स्टूडेंट हैं या फिर एक कंप्यूटर शॉप चला रहे हैं तो आपके सामने इस प्रकार की परेशानी बहुत बार
आई होगी यह मेरा ब्लॉग आपको इस प्रकार की परेशानी को दूर करने में बहुत ही सहायता प्रदान करेगी । 


 दोस्तों आप फोटो को निर्धारित प्रारूप में बनाने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन का प्रयोग करते होंगे
जैसे फोटोशॉप, एमएस वर्ड, पिक्चर मैनेजर, पेंट  आदि परंतु इन सब में काफी परेशानियों का सामना
करना पड़ता है और समय भी बहुत अधिक लगता है और इस री साइज के तरीके मालूम ना हो तो
और काफी वक्त लग जाता है आज मैं आप लोगों को एक ऐसे एप्लीकेशन के माध्यम से फोटो 
री साइज करना बताऊंगा जिसकी सहायता से अब कुछ ही सेकंड में फोटो को री साइज कर सकते हैं
तथा मांगे गए साइज के अनुसार फोटो को आसानी से री साइज कर सकते हैं और सेव कर सकते हैं
जेपीजी, पीएनजी, जीप आदि फॉर्मेट में|

इस एप्लीकेशन का नाम है 


 RIOT  Radical Image Optimization Tool 


इस एप्लीकेशन के मदद से आप बहुत ही आसानी से पिक्चर या इमेज को री-साइज कर सकते हैं |
आप जैसे ही रिमोट एप्लीकेशन ओपन करेंगे एप्लीकेशन ओपन करने पर आपको जैसे अन्य सॉफ्टवेयर में
दिखता है फाइल एडिट, व्यू, टूल हेल्प ,इस प्रकार के मेनू बार रहेंगे | नीचे में टूल बार में ऑप्शन दिया रहेगा
ओपन,  पेस्ट , बेच एडिट ,ए बाउट उसके नीचे मैनुअल मोड व इंटरव्यू का नीचे दो बॉक्स बने होंगे जिसमें
लिटल इमेज एंड और ऑप्टिमाइज इमेज 2   प्रिव्यू विंडो दीया रहेगा | दो बॉक्स हैं एक इंटेल इमेज दूसरा
ऑप्टिमाइज्ड इमेज | इंटेल इमेज के नीचे जेपीजी पीएनजी जिप आदि फाइल ओपन करने के लिए दिया है
अब  स्ट्रीमेज के नीचे फाइल को रोटेट लीड कंप्रेस 2 साइज आधी ऑप्शन दिए गए हैं|
Opne सबसे पहले फोटो ओपन करें-
 फोटो ओपन करने पर एक बॉक्स खुलेगा |


Settings बॉक्स में आपको सही सेटिंग के लिए दिया रहेगा 
 सिंपल बॉक्स खुलेगा सिंपल बॉक्स में ओरिजिनल साइज ऊपर में दिखाएगी नीचे में आप अपने हिसाब से
न्यू साइट सेट कर सकते हैं विथ हाइट पिक्सल परसेंटेज आदि सेव कर सकते हैं नीचे में पहले से प्रीसेट
रिसेंपल फिल्टर होते हैं उसमें से भी आप  सेलेक्ट करके आप अपनी इमेज को रिचार्ज कर सकते हैं|
नीचे में हेल्प ,ओके और कौंसिल का ऑप्शन दिया गया है| 




फोटो ओपन करते ही आपको इंटेल इमेज में इमेज का ओरिजिनल साइज दिखाई देगा और दूसरे साइड
ऑप्टिमाइज इमेज का साइज दिखाई देगा नीचे क्वालिटी  ऑप्शन में एक स्क्रॉल बटन दिया गया है
जिसको दाएं बाएं किसका आने पर इमेज की क्वालिटी का परसेंटेज दिखाता है लेफ्ट साइड किसका ने
पर इमेज की क्वालिटी कम होगी और राइट साइड इस गाने पर इमेज की क्वालिटी बढ़ेगी बीच वाले
ऑप्शन से आप जूम इन आउट भी कर सकते हैं |


SAVE निर्धारित प्रारूप के अनुसार इमेज रिजाइज हो जाए तो आप जेपीजी पीएनजी दीप आदि
फाइल में इस को सेव कर सकते हैं|  सेव करते समय सॉफ्टवेयर आपसे पूछेगा की पहले वाले फोटो
पर रिप्लेस करना है या फिर न्यू इमेज सेव करना है |


दोस्तों यह कमाल के प्लीकेशन है इसका लिंक मैं नीचे देता हूं जिसकी मदद से आप सॉफ्टवेयर को डाउनलोड
कर लें और इंस्टॉल करने के बाद अब अपनी इमेज को  री साइज कर सकते हैं |


डाउनलोड लिंक- 



Post a Comment

1 Comments